उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। उनके चुनावी दौरे की शुरुआत शनिवार को छत्तीसगढ़ से होगी।
पहले चरण के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के मतदाताओं को साधने के लिए राष्ट्रीय नेताओं का धुआंधार दौरा जारी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को छत्तीसगढ़ जाएंगे। जानकारी के अनुसार शनिवार और रविवार को मुख्यमंत्री योगी छत्तीसगढ़ के बस्तर और सुकमा जिलों में जनसभाएं करेंगे। इसके बाद 7 और 8 नवंबर को वह मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।
छत्तीसगढ़ के कांकेर में तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा की थी। अब यहां सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। वे भानुप्रतापपुर के भाजपा प्रत्याशी गौतम उईके के समर्थन में जनसभा करेंगे। इससे पहले वे राजनांदगांव के डोंगरगांव में रैली और सभा करेंगे।
दरअसल विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। बस्तर व दुर्ग संभाग की 20 सीटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अब पूरी ताकत झोंक दी है। यही कारण है कि दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों का एक के बाद एक लगातार दौरा और चुनावी सभाएं हो रही हैं। छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाने के लिए राजनीतिक पार्टियां पूरा दमखम लगा रही हैं।
चुनावी सभाओं में घोषणा-पत्र में किए गए वादों पर एक बार फिर राष्ट्रीय नेता अपनी आवाज बुलंद करेंगे। यहां मतदाताओं को साधने की रणनीति बनेगी। पहले चरण के मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार कार्यक्रम पर प्रतिबंध लग जाएगा। इसलिए चार नवंबर को बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।