नई दिल्ली: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत ने वैश्विक मंच पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी गतिविधियों को बताने के लिए 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के 59 सांसदों को 33 देशों में भेजने का निर्णय लिया है. ये 7 सर्वदलीय डेलिगेशन वैश्विक मंच पर पाकिस्तान की करतूतों और उसकी कायराना हरकतों को प्रभावी ढंग से रखेगा. इन देशों का चयन बेहद सावधानीपूर्वक, रणनीतिक औऱ कूटनीतिक तरीके से किया गया है. भारत का विदेशों को अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने का मकसद ये है कि पूरी दुनिया आतंकियों को पनाह देने और उन्हें पालने-पोसने वाले पाकिस्तान के दूषित चेहरे को देखे. साथ ही उसकी करतूतें बेनकाब हों.
‘आप’ सांसद राघव चड्ढा ने एशिया लीडरशिप कॉन्फ्रेंस को किया संबोधित-
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. PM मोदी ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का 7 सर्वदलीय डेलिगेशन के 59 सांसद 33 देशों को भेजा गया है. ये सभी वैश्विक मंच पर सीमा पार पाकिस्तान में हो रही आतंकी गतिविधियों को बेनकाब करेंगे. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढ़ा साउथ कोरिया पहुंचकर एशिया लीडरशिप कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और पाकिस्तान में फल-फूल रहे आतंकवाद के खिलाफ भारत के स्पष्ट रुख को लेकर एक दृढ़ और प्रभावशाली व्याख्यान दिया. उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान के खिलाफ हुए इस प्रहार में न केवल भारत की सैन्य और कूटनीतिक रणनीति की झलक दिखती है, बल्कि भारत की नई सुरक्षा नीति को वैश्विक समुदाय के समक्ष स्पष्ट करता है’.
राघव चड्ढा ने की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ-
राघव चड्ढा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को केवल एशिया लीडरशिप कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ये महज एक सैन्य अभियान नहीं है, बल्कि ये भारत की संप्रभुता और आत्मरक्षा की प्रतिज्ञा के रूप को प्रस्तुत करता है’. उन्होंने खासतौर से जोर देकर कहा कि ‘ये ऑपरेशन एक संदेश था कि भारत अब आतंकवाद को सहन नहीं करेगा. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को चिन्हित कर सटीक कार्रवाई कर ये दिखा दिया कि अब भारत किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि का मूक दर्शक नहीं रहेगा’.
JDU के सांसद संजय कुमार झा ने जापान में बताई पाकिस्तान की करतूत-
जनता दल यूनाइटेड-JDU के सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल जापान पहुंचा. इस सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो में जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मुलाकात की. इस दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और आतंकवाद के विरुद्ध भारत की नीति और रुख को स्पष्ट रूप से बताया. इससे पहले जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने प्रतिनिधिमंडल को जापान से जुड़े कूटनीतिक दृष्टिकोणों की जानकारी दी. इस ब्रीफिंग का मुख्य उद्देश्य भारत के आतंकवाद विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को जापान की धरती पर प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करना था. वहीं, इस मौके पर जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने कहा कि 22 अप्रैल को भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले 26 हिंदू पर्यटक मारे गए. ऑपरेशन सिंदूर’ की सैन्य कार्रवाई सटीक और संतुलित थी. इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया, जिसका हमने बचाव कर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया.
अबूधाबी में शिवसेना सांसद ने पाकिस्तान को लगाई लताड़-
अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने UAE पहुंचकर अबूधाबी में संयुक्त अरब अमीरात संघीय राष्ट्रीय परिषद के रक्षा मामलों, आंतरिक और विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष डॉ. अली राशिद अल नूमी से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ‘अब हम किसी भी तरह के आतंकवाद को जरा भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. कहा कि UAE जानता है कि भारत में क्या हो रहा है और ये कौन कर रहा है. हम यहां पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के बारे में एक स्पष्ट संदेश देने के लिए आए हैं. पूरे विश्व को पता होना चाहिए कि एशिया में वास्तव में क्या हो रहा है. भारत में क्या हो रहा है, कैसे भारत बहुत लंबे समय से इस आतंकवाद से लड़ रहा है. लेकिन अब हम किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं, इस मौके पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा ‘सिंदूर अब केवल श्रृंगार का पर्याय नहीं है, बल्कि सिंदूर न्याय का नया पर्याय है और सिंदूर शक्ति का नया पर्याय है. मैं इसके लिए भारतीय सेना को सलाम करती हूं और PM मोदी का अभिनंदन करती हूं’.
रूस में आतंक के खिलाफ बोलीं DMK सांसद कनिमोझी-
5 देशों की यात्रा के लिए अपने दल का नेतृत्व कर रही डीएमके सांसद कनिमोझी रूस के मॉस्कों पहुंची. रूसी संघ में भारतीय राजदूत विनय कुमार ने उनका स्वागत किया. इस दौरान डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि पहलगाम हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे. कनिमोझी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए उनका प्रतिनिधिमंडल रूस, स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया और स्पेन का दौरा कर रहा है. रूस हमारा पुराना रणनीतिक साझेदार रहा है. जब भारत बार-बार आतंकी हमलों का सामना कर रहा है, तब रूस से संवाद करना बेहद जरूरी हो गया है. कहा कि उनका ये दौरा केवल रूस तक सीमित नहीं है, बल्कि उनका प्रतिनिधिमंडल स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया और स्पेन भी जाएगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति और वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ उसकी दृढ़ प्रतिबद्धता को रखा जा सके.