भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के तीसरे दिन (शनिवार) को विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की संयुक्त प्रेस हुई. जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिस्री, आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी व वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पत्रकारों के साथ जानकारी साझा की. भारत-पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को देर रात किस तरह तनाव की स्थिति रही. इस पर विस्तार से कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेनी की पूर्वी क्षेत्र में लगातार आक्रामक गतिविधियां हैं. यूकैब ड्रोन, लॉग रेंज हथियार, लड़ाकू विमानों का प्रयोग किया जा रहा है. इन हथियारों से भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है. नियंत्रण रेखा पर भी भारी क्षमता वाले हथियारों से गालाबारी की जा रही है.
#WATCH दिल्ली: कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, “पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर लगातार आक्रमक गतिविधियां जारी रखी हैं। उसने ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का उपयोग कर भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया…अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर 26 से अधिक… pic.twitter.com/239SByz7Uk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025
पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर श्रीनगर से नलिया तक 26 से अधिक स्थानों कर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए हैं. सशस्त्र ने अधिकांश खतरों को निष्क्रिय कर दिया है.
पाकिस्तान ने ऊधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज और भटिंडा वायुसेना स्टेशन के उपकरणों का हानि पहुंचाई. पाकिस्तान ने आज सुबह 1.40 मिनट पर हाईस्पीड मिसाइल के जरिए पंजाब के एयरबेज स्टेशन को दागने की कोशिश की.
पाकिस्तान ने श्रीनगर, आवंतीपुर और ऊधमपुर के एयरफोर्स अस्पतालों और स्कूलों को निशाना बनाया. पाकिस्तान ने सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला कर गैर-जिम्मेदाराना हरकत की है.
पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य ठिकानों को जानबूझकर निशाना बनाए जाने के त्वरित बाद भारत ने सुनियोजित तरीके से जवाब दिया. भारत ने पाकिस्तान के रडार साइट, कमांड और कंट्रोल सेंटर, हथियार भंडार को निशाना बनाया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के रफी की मुरीद, चकलाला, रमियारखान, सुरूर और चुनिया स्थित सैन्य ठिकानों पर एयर लांच, सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट से प्रहार किया.
भारतीय एयर फोर्स ने पीओजेके में स्थित पश्तूर स्थिर रडार साइट और सियालकोट के एविएशन बेस को भी टारगेट किया. इन कार्रवाइयों के दौरान भारत ने कम से कम क्षति हो यह भी सुनिश्चित किया.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेसवार्ता में यह भी बताया कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ने वाले नागरिक विमानों की आंड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया. ताकि वह अपनी गतिविधियां छिपा सके. पाकिस्तान की ऐसी चालों को देखते हुए भारतीय वायु सेना ने नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए कार्रवाई की.
पाकिस्तान ने मिस इंफॉर्मेशन का सहारा लिया. आदमपुर स्थित s-400 वायु रक्षा प्रणाली, सूरतगढ़ व सिरसा के हवाई अड्डों, नगरोटा के ब्राह्मण बेस, देहराग्री के तोपखाना पोजिशन व चंडीगढ़ के अग्रिम गोला बारूद को नष्ट करने के झूठे दावे सोशल मीडिया पर फैलाए. भारत इन झूठे प्रचारों को पूरी तरह से खारिज करता है.
नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने ड्रोन घुसपैठ व तोप से भारी गोलाबारी के कई प्रयास किए. कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजौरी और अखनूर सेक्टर में तोप व हल्के हथियारों से भीषण गोलाबारी जारी रही. जिसका जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को काफी नुकसान पहुंचाया.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान बॉर्डर पर जवानों की तैनाती बढ़ा रहा है. जो स्थिति को और भड़काने की मंशा को दर्शा रहा है. भारतीय सशस्त्र बलों ने अभी तक पाकिस्तान की शत्रुतापूर्ण कार्रवाई का पूर्ण और प्रवाभी जवाब दिया है. कर्नल सोफिया ने स्पष्ट किया कि भारतीय सशत्र बल तनाव वृद्धि नहीं चाहते. वशर्ते पाकिस्तान भी ऐसा व्यवहार करे.