लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 को 26 पर्यटकों का हुए नरसंहार का बदला भारत ने ले लिया है. 6-7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइलों से तबाह कर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत के इस हमले में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं. PM मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ की गई इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है और इस ऑपरेशन को आतंकी हमले में मारे गए मृतकों की पत्नियों को समर्पित किया है. वहीं, भारत की इस कार्रवाई का AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी समेत सभी विपक्षी दल के प्रमुखों ने समर्थन किया है. इतना ही नहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का समर्थन करते हुए ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘भारत जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए. वहीं, केंद्र सरकार ने आज फिर से सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान-
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का समर्थन किया है. उनका एक वीडियो भी जारी हुआ है, जिसमें वो एक सार्वजनिक मंच से ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘भारत जिंदाबाद’ का नारा भी लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने भारत के प्रति अपने देशप्रेम को प्रदर्शित करते हुए कहा कि ‘देश की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ हर भारतीय को सरकार और सेना का समर्थन करना चाहिए और एकजुट होकर सभी को सरकार और सेना के साथ खड़ा होना चाहिए’.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पोस्ट-
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है. उन्होंने भारत का पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई और भारतीय सेना के शौर्य को लेकर लिखा है. अखिलेश यादव ने संस्कृत भाषा में लिखा – “पराक्रमो विजयते”, इसका अर्थ है “पराक्रम की हमेशा विजय होती है”. अखिलेश यादव का ये पोस्ट भारतीय जवानों के साहस और शौर्य की सराहना का प्रतीक माना जा रहा है.
बसपा सुप्रीमों मायावती की प्रतिक्रिया-
बसपा सुप्रीमों मायावती ने सोशल मीडिया X पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सफल होने के बाद उसके समर्थन को लेकर पोस्ट किया है. मायावती ने अपनी पोस्ट में ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के पराक्रम की जमकर सराहना की है. उन्होंने अपने X पर पोस्ट में लिखा- कि ‘पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कार्रवाई गौरवमयी और सराहनीय’. दरअसल 6-7 मई की दमियानी रात भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के 15वें दिन पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया है. देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले POK में 9 आतंकी जगहों पर मिसाइलों से हमला कर खत्म कर दिया है. इन ठिकानों में लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकाने भी शामिल हैं.
कांग्रेस की प्रतिक्रिया-
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के 15वें दिन भारत ने आतंकवादियों का घर कहे जाने वाले पाकिस्तान को उसका जवाब दे दिया है. भारत की तरफ से 6-7 मई की रात पाकिस्तान और POK में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राक कर निशाना बनाया गया है. इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादियों की जान गई है. वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस कार्रवाई का समर्थन कर X पर लिखा कि ‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है’, “जय हिंद!”. वहीं, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी X पर पोस्ट कर लिखा कि ‘पाकिस्तान और POK से उत्पन्न होने वाले सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ भारत की एक अडिग राष्ट्रीय नीति है”. साथ ही उन्होंने भारतीय सशस्त्र सेना पर गर्व भी जताया. खड़गे ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए लिखा कि ‘उनका दृढ़ संकल्प और साहस सराहनीय हैं”.
आम आदमी पार्टी का बयान-
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करने में पीछे नहीं हैं. उन्होंने भी भारत की ओर से की गई इस कार्रवाई का स्वागत किया है. साथ ही इसकी सफलता के लिए भारतीय सेना के शौर्य की सराहना कर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ‘हमें अपनी भारतीय सेना और उसके शौर्य पर गर्व है. सभी देशवासी अपनी सेना के साथ खड़े हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर जवानों पर हमें गर्व है. आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में सभी देशवासी भारतीय भारतीय सेना के साथ हैं. वहीं, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने सोशल मीडिया X पर कर लिखा ‘जय हिंद की सेना’. साथ ही उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना कर बधाई भी दी है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार की प्रतिक्रिया-
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देश के सभी लोगों का विश्वास भारतीय सेना के साथ है. जो भारत की संप्रभुता और रक्षा के लिए सीने पर गोली खाने के लिए हमेशा तैयार रहती है. हमरे देश की सेना ने आज उसी विश्वास को साबित करते हुए पहलगाम में आतंकी हमले का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस कार्रवाई में 9 आतंकी स्थानों पर दृढ़ निश्चय के साथ सफल हवाई हमला कर तबाह किया. वहीं, उन्होंने अपने दूसरे बयान में कहा कि “इस ऑपरेशन में 9 आतंकी ठिकानों पर योजनाबद्ध तरीके से हमला किया. इस हमले में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक या उसके सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया. सभी देशवासी भारतीय सेना की इस वीरता पर गर्व महसूस कर रहा है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK स्टालिन का बयान-
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम-DMK प्रमुख MK स्टालिन ने भी सोशल मीडिया X पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पोस्ट किया है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा कि “तमिलनाडु आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के साथ खड़ा है. हम हमेशा अपनी सेना के साथ हैं. अपने देश के लिए तमिलनाडु हमेशा अडिग है”.