मुजफ्फरनगर: खतौली में जैन समाज के लोगों ने मुंबई के विले पार्ले में प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर को तोड़े जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान जैन समाज के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. लोगों ने थाने पहुंचकर SDM को PM मोदी के नाम का ज्ञापन सौंपकर दोषी अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का जुलूस जिले के बड़ा बाजार से शुरू होकर GT रोड से होते हुए थाने पहुंचा. जुलूस में अधिक संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चों समेत जैन समाज के अन्य लोग शामिल हुए.