Agra Rana Sanga Controversy: राणा सांगा पर राज्यसभा में दिए गए विवादित बयान के बाद से सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. इसी बीच आज शनिवार को सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से मिलने संजय प्लेस स्थित उनके आवास पर आ रहे हैं. अखिलेश यादव के आगरा दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है. सुबह से ही शहर में बैरिकेडिंग कर दी गई है.
रामजीलाल सुमन के घर पहुंचेंगे अखिलेश
अखिलेश यादव शनिवार को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात के लिए उनके आवास पर पहुंचेंगे. इस दौरान हरीपर्वत से लेकर स्पीड कलर लैब तक कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. पुलिस बल के साथ पीएसी की तैनाती रहेगी और अवांछित व्यक्तियों को सुरक्षा घेरे में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही संजय प्लेस स्थित एचआईजी फ्लैट्स की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
26 मार्च को हुआ था हमला
सपा सांसद के बयान के बाद 26 मार्च को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर हमला बोल दिया था. जिसमें मारपीट और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थीं. इसी क्रम में क्षत्रिय संगठनों ने एकजुट होकर 12 अप्रैल को एत्मादपुर के गढ़ी रामी में ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ का आयोजन किया गया था.
अब इसी मुद्दे को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात करने आ रहे हैं. पुलिस ने अखिलेश यादव के साथ आने वाले लोगों की सूची मंगवाई है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न होने पाए.