अलीगढ़: इंफ्लूएंसर हर्षा रिछारिया (Influencer Harsha Richaria) की ‘सनातनी युवा जोड़ो यात्रा’ को अलीगढ़ में रोक दिया गया है. प्रशासन ने ऐसा RSS प्रमुख मोहन भागवत के आगमन के देखते हुए सुरक्षा कारणों से किया है. हालांकि बाद में प्रशासन की ओर से सशर्त नरौरा तक यात्रा की अनुमति दे दी. अलीगढ़ के अचलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा के दौरान कुछ हिंदू संगठनों ने उनकी यात्रा को रोकने की कोशिश की. संगठनों का कहना था कि यात्रा से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. हर्षा रिछारिया ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रोते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था- धर्म के रास्ते पर चलना इतना आसान नहीं होता. परीक्षा, त्याग और समर्पण के बिना कुछ भी प्राप्त नहीं होता. उन्होंने आगे लिखा- ये आंसू किसी तकलीफ के नहीं हैं, बल्कि तीसरे दिन की पदयात्रा पूरी करने की और अलीगढ़ पहुंचने की खुशी के हैं.