कानपुर: शहर में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे और जनसभा को लेकर आज गुरुवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार हेलीकॉप्टर के जरिए सीएसए मैदान में उतरे. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सीएसए जनसभा स्थल का जायजा लिया. इसके साथ सुरक्षा के लहजे से रोड मैप के विषय में भी विस्तार पूर्वक अधिकारियाें से चर्चा कर रणनीति बनाई.
24 अप्रैल को कानपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी 24 अप्रैल को कानपुर पहुंचेंगे. यहां पर कानपुर मेट्रो के अंतर्गत पांच नए भूमिगत स्टेशनों के उद्घाटन, पनकी पावर हाउस और नेयवेली पॉवर हाउस का शुभारंभ, जनसभा और कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम प्रस्तावित है.
CSA मैदान में होगी जनसभा
पीएम मोदी की जनसभा चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय ‘सीएसए’ में होनी है. जिसे लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज सिंह ने हर बारिकियों से जायजा लिया. इस दौरान पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, अपर पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर, मंडलायुक्त के पांडियन, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और तमाम अन्य अधिकारी मौजूद रहें.