लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार को एक मीडिया समूह द्वारा आयोजित ‘स्वर्णिम शताब्दी’ के कार्यक्रम को संबोधित किया.इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. सीएम ने अपनी सरकार में हुए राज्य के विकास, बुनियादी ढांचे और माफिया मुक्त शासन की उपलब्धियां गिनाईं.
इस दौरान सीएम योगी ने मुर्शिदाबाद की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ये लोग, जिन्होंने भ्रष्टाचार, जातिवाद, माफियावाद और परिवारवाद से अपना साम्राज्य खड़ा किया, वही लोग अब मुर्शिदाबाद जैसे मामलों पर मौन हैं. बांग्लादेश की घटनाओं पर इनकी चुप्पी ने इन्हें चौराहे पर नंगा खड़ा कर दिया है.
आज उत्तर प्रदेश ‘दंगा मुक्त-माफिया मुक्त’ हो चुका है… pic.twitter.com/PQxsZvgV9R
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 17, 2025
मुर्शिदाबाद जैसा हाल पहले यूपी में भी होता था
सीएम योगी ने कहा पहले हर जिले में माफिया पूरी व्यवस्था को नियंत्रित करते थे, ठेके लेते थे, दंगे करवाते थे और महिलाओं व व्यापारियों को परेशान करते थे. लोग त्योहारों पर सशंकित रहते थे. लेकिन, अब यूपी में त्योहार शांतिपूर्ण और भव्यता के साथ मनाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि जो हाल आज मुर्शिदाबाद का है. वही, कभी यूपी के मुजफ्फरनगर, बरेली, अलीगढ़ और लखनऊ जैसे शहर के हुआ करते थे.