आगरा: करणी सेना के प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे एक युवक ने ताजमहल, शाहजहां और मुमताज की कब्र पर गंगाजल छिड़कने का दावा किया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी अपलोड किया है. वीडियो में युवक ताजमहल की दीवारों पर बोतल से गंगाजल छिड़कते हुए दिखाई दे रहा है. युवक की पहचान गौरव चौहान के रूप में हुई है, जो कि मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है. युवक का कहना है कि ताजमहल वास्तव में भगवान शिव का मंदिर है. युवक कहा कहना है कि जल्द ही यहां मंदिर बनाने का सपना भी पूरा होगा.
हर जगह गंगाजल छिड़केंगे, जिससे वो जगह शुद्ध हो जाए. इससे पहले 5 अगस्त 2024 को एक मीरा राठौर नाम की महिला ताजमहल में घुसकर भगवा कपड़ा लहरा चुकी है.