वाराणसी: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के विरोध में वाराणसी में आक्रोश देखा जा रहा है. जिले के लमही के सुभाष मंदिर के सामने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया. इस दौरान राष्ट्रीय मुस्लिम महिला फाउंडेशन ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.
यह थी हिंसा की वजह
पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में बीते शुक्रवार को वक्फ ‘संशोधन’ अधिनियम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुआ था. हिंसक प्रदर्शन के दौरान यहां तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, मामला गंभीर होता देख कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया था. हिंसा के दौरान अब तक 138 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.