Rana Sanga Jayanti 2025: महापराक्रमी योद्धा, अप्रतिम साहस और शौर्य की प्रतिमूर्ति, धर्म और राष्ट रक्षा के लिए बलिदान हो जाने वाले महान योद्धा राणा सांगा जी की आज पूरा देश जयंती मना रहा है. महाराणा संग्राम सिंह, जिन्हें हम सब ‘राणा सांगा’ के नाम से जानते हैं, वो ऐसे परमवीर थे जिनकी बहादुरी के किस्से देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी गाए जाते हैं. ‘राणा सांगा’ जी का नाम भारत ही नहीं विश्व के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है.
आपको जानकर गर्व होगा कि भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में जब राणा सांगा जी युद्ध कर रहे थे तो उनका सिर अलग हो गया था. लेकिन फिर भी घोड़े पर सवार उनका धड़ लड़ता रहा. ऐसे महान विजेता, ‘हिन्दूपति’ के नाम से विख्यात राणा सांगा हजारों वर्षों में एक बार जन्म लेते हैं. वह एक महान योद्धा थे, जिन्होंने 80 से अधिक घाव लगने के बावजूद युद्धक्षेत्र नहीं छोड़ा था.
आगरा में हो रहा बड़ा आयोजन
बता दें कि इसी क्रम में आज राणा सांगा की जयंती के अवसर पर आगरा में करणी सेना एक बड़ा आयोजन कर रही है. करणी सेना ने इस रैली को ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ नाम दिया है. रैली में कई प्रदेशों से क्षत्रिय समाज के लोग आए हैं. रैली में राजा भैया, ब्रजभूषण सिंह भी पहुंचने वाले हैं. करणी सेना के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए हैं.
4,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की लगाई गई ड्यूटी
रैली के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी ताकत झोंक दी है. रैली के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. वहीं, 4,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही ड्रोन के जरिए भी निगरानी की जा रही है.