मिर्जापुर: जिले में गो-तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते शनिवार को लालगंज थाना क्षेत्र के जयकर खर्द जंगल में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दो शातिर गोतस्कर घायल हो गए. जिसके बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया.
ये है पूरा मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत थाना लालगंज, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान वाराणसी जंसा सत्तनपुर रईसी निवासी आकाश गुप्ता (22), निवासी और मनीष यादव उर्फ मंगरू यादव (23) निवासी गंज ख्वाजाजंसो की मढई अली नगर चंदौली के पैरों में गोली लगी, जिससे वह दोनों घायल हो गए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है.
12 गोवंश, एक पिकअप वाहन हुआ बरामद
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मौके से 12 गोवंश, एक पिकअप वाहन, दो अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और दो जीवित कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना लालगंज में गौ हत्या निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढें: लखनऊ: ऐशबाग में गाय को गोकशी के लिए ले जा रहा था ‘शमीम’, हिंदूवादी नेताओं ने दबोजा, पुलिस के किया हवाले
पुलिस के अनुसार, आकाश गुप्ता और मनीष यादव पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिनमें गौ-हत्या, पशु क्रूरता, गैंगस्टर एक्ट और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं.