Moradabad: एक तरफ विपक्ष लगातार संविधान के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरने का काम कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ मुरादाबाद जिले में भाजपा सरकार ने देश का पहला संविधान पार्क बनवाकर देश को बड़ी सौगात दी है. इस पार्क का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जाएगा.
बता दें कि कांग्रेस ने जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, संजय गांधी, राजीव गांधी के नाम पर देश भर में लाखों स्मारक बनवाए. लेकिन, बाबा साहेब अंबेडकर का स्मारक बनाने के लिए आज तक कोई प्रयास नहीं किया. वहीं, प्रदेश की योगी सरकार ने बाबा साहब के सम्मान में देश का पहला संविधान पार्क बनवाया है.
विपक्ष के मन में संविधान और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को लेकर जरा सा भी सम्मान नहीं है. चाहे वह बाबा साहब को लेकर विवादित बयान हो या फिर संन् 1951-1952 में लोकसभा चुनाव को लेकर हो.
पहला चुनाव कांग्रेस ने हराया था बाबा साहेब को
बता दें कि पहला लोकसभा चुनाव अक्टूबर 1951 और फरवरी 1952 के बीच हुआ था, जिसमें अंबेडकर ने बॉम्बे नॉर्थ सेंट्रल से चुनाव लड़ा था. अशोक मेहता के नेतृत्व वाली सोशलिस्ट पार्टी ने उनका समर्थन किया था. इस सीट से अंबेडकर कांग्रेस के नारायण सदोबा काजरोलकर से 15,000 वोटों से हार गए.
संन् 1954 में दूसरी बार लड़ा था चुनाव
संन् 1954 में आंबेडकर ने दूसरा चुनाव महाराष्ट्र के भंडारा निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा था. इस बार वे कांग्रेस उम्मीदवार से करीब 8,500 वोटों से हार गए. जीवनी लेखक धनंजय कीर ने अपनी किताब डॉ आंबेडकरः लाइफ एंड मिशन में लिखा है कि इस चुनावी कैंपेन के दौरान आंबेडकर ने नेहरू के नेतृत्व पर सीधा हमला किया था, और उनकी विदेश नीति की आलोचना की थी.
कांग्रेस नीले कपड़े पहनकर कर रही नाटक- डिप्टी सीएम
इसी क्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि बाबासाहेब की हमेशा सामाजिक और राजनीतिक उपेक्षा करने वाले कांग्रेस नेता आज वोट बैंक की खातिर उनके अपने होने का ढोंग कर रहे हैं. नेहरू परिवार के नेता अभी तक गांधी उपनाम बेचते रहे और अब उससे बात नहीं बन रही तो बाबासाहेब की तरह नीले कपड़े पहनकर उनके सपनों को बेचने का नाटक कर रहे हैं. कांग्रेस ने बाबा साहेब को कभी भी सम्मान की नजरों से नहीं देखा है.