लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे गोकशी के मामलों पर प्रदेश सरकार सख्ती से काम कर रही है. योगी सरकार गौतस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, फिर भी यह घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
बता दें कि लखनऊ के ऐशबाग इलाके में शमीम नाम का एक युवक गोकशी के लिए कुछ गायों को लेकर जा रहा था. जहां पर सक होने पर हिंदू संगठनों के लोगों ने उसे पकड़ लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मौके पर पुलिस को बुलाकर तस्कर को उनके हवाले कर दिया गया. इसके साथ ही गाय के मालिक को भी बुलाया गया है.
बिरहाना इलाके से गाय चोरी करके लाया था शमीम
मामले की जानकारी देते हुए हिंदूवादी नेता अभय बाजपेई ने बताया कि ऐशबाग भारत धर्मकांटे के पास कुछ लोग ई-रिक्शा से गाय को ले जाते हुए दिखाई दिए, संदेह होने पर उनसे पूछताछ की गई. शुरू में तो उन्होंने बताया कि दूध का व्यापार करने के लिए वो गाय को लेकर जा रहे हैं.
लेकिन, उनकी बात पर भरोसा न हुआ तो अन्य स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने बताया कि वह इस गाय को बिरहाना इलाके से चोरी करके लाए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शमीम नाम के युवक को हिरासत में लेकर गाय और ई-रिक्शा को भी कब्जे में ले लिया है.