लखनऊ: UP में अब नई बाइक और कार खरीदना महंगा हो जाएगा. 40 हजार रुपए से अधिक के वाहनों पर टैक्स बढ़ाया जाएगा. वन टाइम टैक्स में 1% की बढ़ोत्तरी को कैबिनेट मंजूरी मिव गई है. टैक्स की नई दरें अधिसूचना के बाद लागू कर दी जाएंगी. हालांकि उत्तर प्रदेश में अभी 7 से 10% तक वन टाइम टैक्स लगता है, लेकिन अब ये स्लैब बढ़कर 8% से 11% हो जाएगा. वहीं, 40 हजार से कम के दो पहिया वाहनों पर पहले की तरह 7% ही वन टाइम टैक्स देना होगा. सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद पर सब्सिडी, सब्सिडी की छूट 1000 करोड़ रुपये से अधिक है. परिवहन विभाग को नए टैक्स स्लैब से करीब 412 करोड़ का टैक्स मिलेगा. नया टैक्स स्लैब गाड़ी के बेस प्राइस पर निर्भर करेगा.