गोंडा: जिले के छपिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में गोकशी का मामला प्रकाश में आने के बाद यहां, हिंदू संगठनों मौके पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. गोकशी की घटना के मामले में पुलिस अधीक्षक ने हथियागढ़ चौकी प्रभारी और 2 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. ये कार्रवाई गौरा विधायक प्रभात वर्मा की मांग पर हुई है.
गांव के ही कुछ शरारती तत्व रात में एक सुनसान स्थान पर गोकशी कर रहे थे. जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने चौकी हथियागढ़ पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर छापेमारी कर गोमांश बरामद किया था. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी. गौरा विधायक प्रभात वर्मा भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होने इस घटना पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा था कि ये किसी भी दशा में स्वीकार नहीं है. गोहत्या का आरोप नासिर नाम के युवक पर लगा था. और वो मौके से फरार हो गया था.
विधायक ने हथियागढ़ चौकी प्रभारी अंगद सिंह पर आरोपियों से मिली भगत का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि ये सब चौकी प्रभारी की साठ गांठ से चल रहा था. विधायक के आरोपों के बाद SP ने चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. SP ने सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि CO मनकापुर राजेश कुमार सिंह की जांच रिपोर्ट पर चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. घटना में शामिल एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. साथ ही अन्य की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं.
वहीं, गोकशी की घटना को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है और घटना में शामिल सभी आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है. उधर, अवध केसरी सेना ने आज छपिया थाने का घेराव का ऐलान किया है. वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से तनाव की स्थिति को देखते हुए संवेदनशील स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. CO राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में नासिर पर लगे आरोप सही साबित हो रहे हैं. ऐसे में उसकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
काशी में वकीलों और छात्रों में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ आक्रोश, जुलूस निकालकर किया पुतला दहन, ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करने पर जताई नाराजगी