कानपुर: पुलिस प्रशासन ने मस्जिदों में लगे मानक विपरीत लाउडस्पीकरों को उतारने की कार्रवाई शुरू कर दी है. हाईकोर्ट और शासन के आदेश हैं कि अब कोई भी धार्मिक स्थल या आयोजन सिर्फ मानक के अनुसार ही लाउडस्पीकर बजा सकता है. इस नियम का पालन कराने के लिए चारों जोन के डीसीपी ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में पश्चिमी जोन में मसावनपुर, रावतपुर, पनकी, बिठूर अरौल थाना क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों को हटवाया गया. पुलिस के अनुसार केवल दो लाउडस्पीकर लगाने के दिशा निर्देश हैं.
बता दें कि यूपी के कानपुर के अलावा फिरोजाबाद, पीलीभीत, गोरखपुर, जौनपुर, और मऊ समेत कई अन्य शहरों में भी मस्जिदों से मानक विपरीत लाउडस्पीकर हटाए गए हैं.
फिरोजाबाद में उतरवाए गए लाउडस्पीकर
फिरोजाबाद में पुलिस ने इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए रामगढ़ थाना क्षेत्र की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाएं हैं. साथ ही लोगों से अपील की है कि अगर इसमें कोई भी व्यवधान डालेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पीलीभीत में लाउडस्पीकरों के खिलाफ पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
यहां पुलिस टीम ने लोगों को नियमों का पालन करने की हिदायत देते हुए, 133 धार्मिक स्थलों पर लगे तेज आवाज वाले लाउडस्पीकरों को हटवा दिया है. साथी ही केवल दो स्पीकर लगाने की अनुमति दी है.
जौनपुर में लाउडस्पीकरों पर की गई कार्रवाई
जौनपुर में धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों से लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तार हटाने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया. जिसमें 389 मस्जिदों की जांच की गई, साथ ही 36 स्थानों से स्पीकर उतरवाए गए. पुलिस टीम ने सख्त आदेश देते हुए कहा है कि दोबारा बिना परमिशन के स्पीकर नहीं लगने चाहिए.
गौरतलब है कि इस कार्रवाई का मकसद केवल व्यवस्था और सुरक्षा को मजबूत करना. साथ ही किसी अप्रिय घटना को रोकना, सभी धर्मों के बीच सामंजस्य बनाए रखना, शासन के आदेशों का पालन करना, स्थानीय लोगों को तेज आवाज से राहत देना है.