अमरोहा: अमरोहा में एक मुस्लिम महिला ने अपने 17 साल के हिंदू प्रेमी से शादी करने के लिए घर वापसी कर सनातन धर्म को अपना है. महिला की शादी 8 साल पहले एक युवक से हुई थी और उनके तीन बच्चे भी थे. करीब एक साल पहले महिला को एक 17 साल के हिन्दू किशोर से प्रेम हो गया. दोनों के बीच मुलाकातों और बातचीत का सिलसिला बढ़ा, और फिर महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया.
जब यह प्रेम प्रसंग समाज के सामने आया, तो दोनों समुदायों के लोग पंचायत में एकत्र हुए और मुस्लिम महिला के पक्ष में फैसला सुनाया. पंचायत ने कहा कि महिला तलाक ले चुकी है और अब वह अपनी मर्जी से किसी के साथ भी रह सकती है. इसके बाद महिला ने सनातन धर्म अपना लिया और 9 साल छोटे प्रेमी से शादी कर ली. महिला ने कहा, ‘मैंने अपनी मर्जी से यह कदम उठाया है और मैं अपने नए जीवन में खुश हूं’ फिलहाल मामला सामने आने के बाद पुलिस गहनता से जांच कर रही है.