प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद के परिवार द्वारा वक्फ बोर्ड की करोड़ों की संपत्तियों पर कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है. ₹71 करोड़ रुपये की वक्फ संपत्तियों पर अतीक अहमद के परिवार और करीबी रिश्तेदारों का कब्जा होने की पुष्टि हुई है. यह घटना उस समय सामने आई है जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 को अपनी मंजूरी दी है, जिससे यह बिल अब कानून बन गया है.
अतीक के करीबियों का ₹71 करोड़ की वक्फ संपत्तियों पर कब्जा
खबरों के अनुसार, अतीक अहमद के परिवार ने वक्फ बोर्ड की कई महत्वपूर्ण संपत्तियों पर कब्जा कर रखा है. इनमें दुकानें, मकान, और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग शामिल हैं. इन संपत्तियों की जांच उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और मंडलायुक्त प्रयागराज द्वारा की गई थी. जांच में यह सामने आया कि प्रयागराज वक्फ बोर्ड के तत्कालीन मुत्तलवी सैयद मोहम्मद अशीयम ने अतीक के परिवार को वक्फ की संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने की अनुमति दी थी और इसके बदले में पैसे वसूले थे. इसके बाद, मुत्तलवी को हटा दिया गया और वक्फ का नया मुत्तलवी नियुक्त किया गया.
प्रयागराज पुलिस ने दर्ज किया था मामला
इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में 18 नवंबर 2023 को अतीक अहमद के परिवार के सात सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया था. कुछ संपत्तियों पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया जा चुका है, जबकि बाकी संपत्तियों पर कानूनी कार्रवाई जारी है.
योगी सरकार से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद
इस घटना के बाद, योगी आदित्यनाथ सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है. वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने पहले ही कई बार सख्त रुख अपनाया है और अब इस मामले को लेकर अधिकारियों से जल्द समाधान की उम्मीद जताई जा रही है. राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार, वक्फ संपत्तियों पर कब्जे और उनके अवैध उपयोग के मामलों को लेकर जांच तेज की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अतीक अहमद की करीब ₹1169 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति या तो कुर्क या बुलडोज़
बता दें, पिछले 2-3 सालों में माफिया अतीक अहमद की करीब 1169 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति या तो कुर्क की जा चुकी है, या फिर उसपर बुलडोजर चला दिया गया है. प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 417 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रशासन ने अपने कब्जे में ले ली है, जबकि लगभग 752 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर बुलडोजर चला दिया गया है.
अतीक ने तीन दशकों में खड़ा किया अवैध साम्राज्य
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतीक अहमद ने पिछले तीन दशकों में करीब 1200 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का साम्राज्य खड़ा किया था. इस साम्राज्य में कई संपत्तियां लखनऊ और प्रयागराज जैसे प्रमुख शहरों में शामिल हैं. अभी भी अतीक की अवैध संपत्तियों की जांच और जानकारी जुटाने का सिलसिला जारी है. जिसके क्रम में ये वक्फ की संपत्तियां कब्जा होने की जानकारी सामने आई है.