वाराणसी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने विधि-विधान से मंत्रोच्चार के बीच बाबा का दर्शन-पूजन और अभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने कहा- ‘श्मशान, मंदिर और पानी सब हिंदुओं के लिए एक होना चाहिए’. ‘इसी लक्ष्य के साथ संघ काम कर रहा है. हिंदू समाज के सभी पंथ, जाति, समुदाय साथ आएं. यही संघ की परिकल्पना है. संघ का मतलब सबकी मदद करना और युवा शक्ति को सही दिशा देना है’. वहीं, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने IIT और BHU के छात्रों को हिंदुत्व का पाठ भी पढ़ाया. साथ ही उनसे पूछा बताइये संघ क्या है? उन्होंने IIT के 100 से अदिक छात्रों को योग, खेल और वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते देखा. इस मौके पर छात्रों ने उन्हें देखकर ‘जय बजरंगी’, ‘भारत माता की जय’, और ‘वंदे मातरम्’ का उद्घोष किया.