मुरादाबाद: मुस्लिम समाज की महिलाओं और पुरुषों ने संसद के दोनों सदनों में वक्फ संशोधन अधिनियम बिल पारित होने पर सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में मिठाई बांटकर खुशी जताई. ये आयोजन जुमे के दिन हुआ. सभी ने इस ऐतिहासिक कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया.
समाजसेवी फराह ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम के पारित होने से बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि अब वक्फ बोर्ड में गरीब और पिछड़े मुस्लिमों को प्रतिनिधित्व मिलेगा. इसके साथ ही मुस्लिम महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी, जिससे व्यवस्था में पारदर्शिता और समावेश बढ़ेगा. यह विधेयक मुस्लिम समाज के व्यापक हित में है, और इससे वक्फ बोर्ड में व्याप्त एकाधिकार समाप्त होगा, जिससे समाज के अधिक लोग लाभान्वित होंगे. यह कदम मुस्लिम समाज के लिए एक सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है.
ये भी पढ़ें : अयोध्या: रामनवमी को लेकर UP में हाई अलर्ट, परंपरागत मार्गों से निकलेगी शोभायात्रा, ड्रोन से होगी निगरानी