लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चारबाग स्टेशन उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रमुख स्टेशन है. तो वहीं लखनऊ जंक्शन पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का स्टेशन है. ये दोनों रेलवे स्टेशन आसपास हैं, लेकिन इनका संचालन अलग-अलग जोन करते हैं. ऐसे में ट्रेनों के संचालन से पार्किंग को लेकर आए दिन कोई न कोई विवाद खड़े होते रहे हैं.
लिहाजा इस समस्या को निस्तारित करने के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के DRM सचिंद्र मोहन शर्मा ने एक पहल की शुरूआत की है. लखनऊ जंक्शन को चारबाग में मिलाने की योजना पर काम शुरू हो गया है. जंक्शन को चारबाग में सम्मिलित कर ‘ग्रेटर चारबाग’ बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-