बदायूं: जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी पर बेहद गंभीर आऱोप लगाए हैं. पति ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसने मुस्लिम युवती से शादी की थी. उससे उसको चार माह का बेटा है और वो उसका धर्मांतरण करने के लिए खतना करना चाहती है. साथ ही उसपर भी नमाज पढ़ने और मांस खाने का दबाव बनाती है. पत्नी ने उससे उससे उसका बच्चा भी छीन लिया है. इससे परेशान युवक ने SSP समेत अन्य पुलिस अफसरों से शिकायत कर पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, पूरा मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मीरा सराय का है. यहां रहने वाले युवक का शेखूपुर में रहने वाली मुस्लिम समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने स्टांप पेपर पर लिखापढ़ी करवाकर 4 अप्रैल 2023 को दोनों की शादी करा दी. शादी के समय भी गवाह युवती पक्ष के ही थे, जबकि, युवक के परिवार के उसकी इस तरह की शादी की भनक तक नहीं लगी थी. शादी के कुछ दिन तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा.
कुछ दिनों बाद युवती के परिजनों ने युवक को मस्जिद में ले जाकर जबरदस्ती नमाज अदा कराई. इतना ही नहीं उसे मांस भी खिलाया गया. वहीं, युवक का कहना है कि उसपर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया गया. जब युवक ने इसका विरोध किया तो 27 अक्तूबर 2023 को तलाक दिला दिया गया. इसके बाद युवती पक्ष ने कोर्ट मैरिज के दस्तावेज दिखाकर हिंदू बनकर रहने का समझौता किया. इसके बाद मुस्लिम युवती हिंदू रीति-रिवाज से रहने लगी. फिर दोनो को एक बेटा हुआ. अब युवक का आरोप है कि युवती उसके बेटे का धर्मांतरण कराकर उसका खतना कराना चाहती है.
वहीं, पीड़ित युवक ने अब इस मामले में न्याय दिलाने के लिए पुलिस के आलाधिकारियों से गुहार लगाई है. और उचित कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही बेटे को भी वापस दिलाने की गुहार लगाई है. युवक का अब ये आरोप है वो ईद पर पत्नी के मायके गया था. वहां उसके बेटे को मांस खिलाया गया था. जब उसने इस बात का विरोध किया, तब उसकी पत्नी ने एक मौलाना और रिश्तेदारों को बुलाकर उसे पकड़वा दिया और उसे भी जबरदस्ती मांस खिलाया गया.