मुरादाबाद: जिले में एक किशोर ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है. किशोर को अपनी बड़ी बहन का फोन पर उसके प्रेमी से बात करना नहीं पसंद आया. उसने बहन को रंगे हाथों पकड़कर उसका फोन छीन लिया. इसके बाद दोनों के बीच खूब विवाद हुआ. बहन ने इस बात की शिकायत अपने प्रेमी से कर दी. प्रेमी उसके घर पहुंचा और बहन के सामने ही 8वीं के छात्र अली की लात-घूसों से पिटाई कर दी. उसने छात्र के साथ गाली गलौज भी की और बहन के ही सामने उसे अपमानित भी किया. इससे खुद को लज्जित महसूसकर और कमरा में जाकर जाकर फांसी पर झूल गया. घरवाले उसे उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं, घरवालों का कहना है कि वो किशोर का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते हैं.