लखनऊ: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्य सभा में पास हो चुका है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वक्फ की अवैध संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई का पूरी तरह से मूड बना चुकी है. सरकार ने सभी जिलों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अभियान चलाकर उन वक्फ संपत्तियों को चिन्हित करें जो राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हैं और जिन्हें नियमों की अनदेखी कर वक्फ घोषित किया गया है. इन संपत्तियों का चिन्हित करने के बाद प्रदेश सरकार उन्हें जब्त करने की कार्रवाई करेगी. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में 2,963 वक्फ प्रॉपर्टी दर्ज है, जबकि सुन्नी-शिया बोर्ड में 7,785 वक्फ संपत्तियां दर्ज हैं. वक्फ बोर्ड के पास दावा की गई अधिकांश संपत्तियों का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड ही उपलब्ध नहीं है.