लखनऊ: जिले में लामार्टिनियर बॉयज स्कूल की निजी वैन को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में वैन दुर्घटनागस्त हो गई. हादसे में वैन में बैठे 5 बच्चे और चालक घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायल बच्चों और वैन ड्राइवर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. एक बच्चे की हालत गंभीर है, जबकि 4 बच्चों को प्राथमिक इलाज देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी एड्रियन के अनुसार वैन आशियाना की तरफ से छात्रों को लेकर स्कूल आ रही थी. इस दौरान बंगला बाजार पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार ने अचानक से वैन में टक्कर मार दी.