वाराणसी; चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन आज शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने नवदुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि और शुभकारी भवानी गौरी का विधिवत दर्शन और पूजन किए. श्रद्धालु भोर से ही दोनों देवी मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचने लगे.
श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित कालिका गली में माता कालरात्रि का दरबार श्रद्धालुओं की जयकारों से गूंज उठा. भक्तों ने गुड़हल पुष्प, लाल चुनरी, नारियल, फल, मिष्ठान, सिंदूर, रोली, इत्र और अन्य सामग्री माता के चरणों में अर्पित कर घर-परिवार में सुख शांति की प्रार्थना की.
यह भी पढें: टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पत्नी संग पहुंचे अयोध्या, रामलला का किया दर्शन-पूजन