बदायूं; उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक हिंदू युवक व उसके 4 माह के बच्चे पर जबरन धर्मांतरण कराने का दबाव बनाया जा रहा है. युवक के बच्चे को उससे छीन लिया गया है. पीड़त युवक का कहना है कि वह और उसका बेटा मुस्लिम नहीं बनेगा.
बता दें कि ऐसी घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अभी हाल ही में ऐसी ही घटना मेरठ, बदायूं व बलरामपुर से आई थी. गौरतलब है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मीरा सराय का रहने वाले राजकुमार शादियों में हलवाई का काम करता है.
हलवाई का काम करने के दौरान वह शेखूपुर की एक मुस्लिम युवती के संपर्क में आया, जिसके बाद दोनों की फोन पर बाते होने लगी. वहीं, दोनों ने 04.08.23 को शादी कर ली. शादी में सभी गवाह अफरोज के रिश्तेदार थे. जबकि राजकुमार के घरवालों को इस बात की जानकारी नहीं थी. वहीं,अब लड़की के रिश्तेदार व रैजन उसपर धर्मपरिवर्तन का दबाव बना रहे हैं.
इसी क्रम में युवक ने योगी सरकर और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए एसएसपी बदायूं से सुरक्षा की मांग की है. ताकि, उसपर व उसके घरवालों पर कोई आंच न आए.
यह भी पढें: बलरामपुर: शिक्षक मोहम्मद फैज ने छात्रा से की दरिंदगी, इससे पहले भी कई जगह हो चुकीं हैं ऐसी ही घटनाएं