मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना को लेकर अभियान तेज कर दिया है. इसी के तहत बागेश्वर धाम में हिन्दुस्तान का पहला हिन्दू गांव दो साल में बनकर तैयार किया जाएगा. धीरेंद्र शास्त्री ने हिन्दू गांव का भूमिपूजन करते हुए आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘हिन्द राष्ट्र बनाने के लिए पहले हमें हिन्दू गांव बनाने चाहिए’
बता दें कि ‘हिन्द राष्ट्र’ का सबसे पहले नारा 20वीं सदी की शुरुआत में विनायक दामोदर सावरकर जी ने लगाया था. जिसकी परिकल्पना को आज भी बढ़ाया जा रहा है. ‘हिन्द राष्ट्र’ का उद्देश्य केवल ‘हिन्द राष्ट्र’ बनाना ही नहीं है, बल्कि हमारे देश में शांति व सनातन धर्म को बढ़ावा मिले तथा अव्यवस्था न फैलने पाए.
इसी क्रम में पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने देश के पहले हिन्दू ग्राम के सपने को साकार करने के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन किया. इस अवसर पर कन्यापूजन करते हुए आधारशिला रखी गई. इस मौके पर बागेश्वर महाराज ने कहा ‘हिन्दू राष्ट्र’ का सपना हिन्दू घर से ही शुरू होता है.