बरेली; जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शाहबाद निवासी जूता व कपड़ा व्यापारी ’50 वर्षीय वसीम’ बीते बुधवार को शादी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे थे. वसीम ने पार्टी के लिए पीलीभीत बाइपास स्थित एक लॉन बुक किया था.
लॉन में चारों तरफ खुशी का माहौल था. इसी दौरान वह पत्नी के साथ स्टेज पर डांस कर रहे थे, तभी डांस करते-करते हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
यह भी पढें: विज्ञान के चमत्कार से सरिता से बने शरद को हुई संतान की प्राप्ति, 2 साल पहले सरिता जेंडर बदल कर बनी थी पुरुष