आगरा; अफगानिस्तान से पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां लाने वाले शेर सिंह राणा ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर सुमन माफी नहीं मांगते, तो उन्हें काबुल में बाबर की कब्र में बाबर के साथ दफन कर दिया जाएगा.
शेर सिंह राणा ने बताया कि 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती के मौके पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन आगरा में होगा. वह बसपा प्रमुख मायावती को भी आमंत्रित करेंगे. इसी क्रम में उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि पीडीए की राजनीति से कुछ नहीं होगा.
क्या था सपा सांसद का बयान?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव व उनके नेताओं की तरफ से अक्सर विवादित बयान आते रहते हैं, कभी राममंदिर व वाराणसी की जाममस्जिद को लेकर तो कभी कुंभ को लेकर, इसी कड़ी में हाल ही में रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर एक विवादित बयान दिया था.
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों का तकियाकलाम हो गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का मुसलमान तो बाबर को नहीं, मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है. यहां का मुसलमान सूफी-संतों की परंपरा को अपना आदर्श मानता है.
सपा सांसद ने कहा था कि मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन? उन्होंने कहा कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लेकर आया था. उन्होंने सवाल किया कि मुसलमान बाबर की औलाद हैं, लेकिन तुम तो गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. जिसके बाद से यह विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
घायल कार्यकर्ताओं से मुलाकात
बीते गुरुवार को आगरा पहुंचे शेर सिंह राणा ने रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमले में घायल कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बता दें कि 26 मार्च को करणी सेना ने सुमन के घर पर हमला किया था, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए थे.