अयोध्या; टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव आज गुरुवार को अपनी पत्नी संग रामनगरी अयोध्या पहुंचे. सूर्यकुमार ने हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन-पूजन किया. इसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किए.
दर्शन करने के बाद उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ तस्वीरें खिचवाईं, जिसके बाद बंदरों को प्रसाद खिलाया. इस दौराना कप्तान ने पीला कुर्ता-पायजामा और गले में भगवा गमछा पहन रखा था.