संभल: जिले में धनवर्षा गैंग का मामला सामने आया है. गैंग ने करीब 350 से अधिक लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुका है. पुलिस के सामने ये गैंग अभी भी कह रहा है कि ‘तंत्र-मंत्र करने पर आसमान से नोटों की बारिश होती है. इसके लिए सभी नियम पूरे होने चाहिए’. गिरोह का कहना है कि लड़की की लंबाई साढ़े पांच फीट से कम न हो, उसने किसी से यौन संबंध नहीं बनाया हो, कभी किसी कुत्ते या बिच्छू ने उसे नहीं काटा हो और इसी तरह से करीब 20 नियम गिनाए. साथ ही कहा कि अगर कोई लड़की नियमों पर खरी उतरती हो तो धन की बारिश जरूर होती है. हालांकि पुलिस को अब तक की जांच में गिरोह के सदस्यों के मोबाइलों से करीब 350 लड़कियों के फोटो और वीडियो मिले हैं, लेकिन इन लड़कियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस अब प्रदेशभर में उन लड़कियों के फोटो भेजकर उनकी तलाश करा रही है.