कानपुर: जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में भाजपा नेत्री की मौत हो गई है. उनकी बेटियों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पैसे कमाने के चक्कर में उनकी मां को अस्पताल की ICU में भर्ती किया गया. यहां कंपाउंडर ने मां को गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उनकी तबीयत और भी बिगड़ गई. थोड़ी देर तक तड़पने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं, बेटियों का ये भी आरोप है कि अस्पताल से उन्हें मां की डेडबॉडी को जिंदा बताकर सौंपी गई. जब इसका उन्होंने विरोध किया तो अस्पताल संचालक ने स्टाफ के साथ मिलकर मारपीट उनसे बदसलूकी कर मारपीट की. ये पूरा मामला कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है.