आगरा: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के मेवाड़ के शासक राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के बाद विवाद नहीं थम रहा है. उनके बचाव में दलित संगठनों के लोग उतर आए हैं. संगठनों ने करणी सेना को चुनौती देते हुए कहा कि “आ जाओ, इस बार इतिहास पढ़ाकर भजेंगे”.
दरअसल, सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने मेवाड़ के शासक राणा सांगा के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिसके विरोध में करणी सेना के लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. करणी सेना ने बयान देने वाले सपा सांसद के खिलाफ 12 अप्रैल को फिर से विरोध प्रदर्शन करने की चुनौती दी है. दलित संघठन के लोगों ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए ऐलान करते हुए कहा कि आ जाओ, इस बार इतिहास पढ़ाकर भजेंगे.