गाजियाबाद: बीजेपी की ओर से साल 2027 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसको लेकर बीजेपी और RSS की सुंक्त बैठक की गई. ये बैठक नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में की गई. इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि ये बैठक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा को और अधिक मजबूती देने और जाट वोटरों को ज्यादा से ज्यादा अपने पक्ष में लाने के लिए की गई है. बैठक में 3 घंटे तक कई महत्वपूर्ण विषयों पर आत्म मंथन किया गया. RSS की ओर से मेरठ और ब्रज प्रांत के पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित हुए हैं.