मुजफ्फरनगर: जिले के बरला-बसेड़ा सड़क मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया. एक कार आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी. हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग ईद मिलने के लिए मेरठ से सहारनपुर रिश्तेदारी में जा रहे थे. हादसे के बाद से मेरठ में मृतकों के घर में कोहराम मचा है. पुलिस की ओर से बताया गया है कि एक महिला और उसकी बेटी समेत 2 और बच्चों की मौत हुई है. ये सभी एक ही परिवार के हैं. फिलहाल घायलों को इलाज अस्पताल में चल रहा है.