Bollywood; बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स अजय देवगन आज 2 अप्रैल को अपना 56वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर अजय को उनकी पत्नी व अभिनेत्री काजोल ने काफी मजाकिया अंदाज में बर्थडे विश किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.
काजोल ने अजय संग अपनी एक प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते मजाकिया अंदाज में लिखा कि ‘सभी अच्छे लोग अगस्त में पैदा होते हैं. लेकिन, हमें आपको बर्थडे विश करने में कोई आपत्ति नहीं है….हमेशा मुझसे बड़े रहने के लिए थैंक्यू अजय देवगन’.
यह भी पढें: जल्द ही रिलीज होगी ‘जॉली एलएलबी 3’, इस दिन आमने-सामने होंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी!
सपा सांसद रामजीलाल सुमन को मिला दलित संघठन का साथ, करणी सेना की चेतावनी पर कही ये बात !