वाराणसी; ज्ञानवापी परिसर में मौजूद मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है. लेकिन, आज बैंड बाजे के साथ बड़ी संख्या में भक्त माता श्रृंगार गौरी का दर्शन-पूजन करने पहुंच रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 1992 तक मां श्रृंगार गौरी का नियमित पूजन होता था. लेकिन बाबरी विध्वंस के बाद यहां पर बैरिकेडिंग हो जाने की वजह से श्रृंगार गौरी का नियमित दर्शन बंद कर दिया गया था.
बता दें कि चैत्र नवरात्र के चतुर्थ दिन श्रृंगार गौरी का दर्शन होता है और हर वर्ष सिर्फ इसी दिन श्रृंगार गौरी के दर्शन के लिए भक्तों को छूट दी जाती है. इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुहाग सामग्री माला, फूल और नारियल लेकर अंदर पहुंच रहे हैं.
पुलिस प्रशासन पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी भगतों को मंदिर के अंदर एंट्री करवा रही है. विश्वनाथ मंदिर में पहले नारियल अंदर नहीं ले जाया जा सकता था. लेकिन आज श्रृंगार गौरी में चढ़ने के लिए नारियल भी अंदर ले जाया जा रहा है.
यह भी पढें: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने वक्फ संशोधन बिल पर दी प्रतिक्रिया, कहा- मुस्लिमों को इससे फायदा होगा
सपा सांसद रामजीलाल सुमन को मिला दलित संघठन का साथ, करणी सेना की चेतावनी पर कही ये बात !