लखनऊ; उत्तर प्रदेश में बीते मंगलवार से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत की गई है. इस वर्ष राज्य सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों के समय में बदलाव किया हैं. अब स्कूलों का संचालन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा. यह परिवर्तन शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और छात्रों की समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए किया गया है.
बता दें कि पहले दिन सभी विद्यार्थियों का टीका लगाकर स्वागत किया गया. साथ ही इस सत्र में कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतरिक्त कक्षाएं चलाई जाएंगी. पहले जुलाई में सत्र शुरू होता था. लेकिन, अब इसे तीन महीने पहले ही शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढें: बरेली: सीएम योगी ने स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ, प्रदेश को 2,554 नई एंबुलेंस की दी सौगात
मोहम्मद जावेद ने हिंदू मंदिरों को लेकर की अमर्यादित टिप्पणी, विहिप के नेताओं ने जताई नाराजगी, थाने में दी तहरीर