बस्ती; जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक हिन्दू युवती ने अपने मुस्लिम पति पर आरोप लगाया, कि उसका पति जोकि, पहले उसी के घर में काम करता था, उसने पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया और फिर उससे शादी करके उसका शारिरीक और मानसिक शोषण किया.
युवती का कहना है कि पति अब नमाज पढ़ने और मुस्लिम धर्म को अपनाने के लिए यातनाएं दे रहा है. यहां तक की वह अब गौ मांस तक खाने का दबाव बना रहा है. हिंदू युवती ने अपने पति अहमद रजा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
यह भी पढें: बलरामपुर: शिक्षक मोहम्मद फैज ने छात्रा से की दरिंदगी, इससे पहले भी कई जगह हो चुकीं हैं ऐसी ही घटनाएं
सपा सांसद रामजीलाल सुमन को मिला दलित संघठन का साथ, करणी सेना की चेतावनी पर कही ये बात !