चंडीगढ़: येशू-येशू वाले स्वयंभू ईसाई धर्मगुरु पादरी बजिंदर सिंह को आज मंगलवार को रेप केस में सजा सुनाई गई. मोहाली की जिला अदालत ने बजिंदर को उम्रकैद की सजा सुनाई है. 3 दिन पहले मोहाली कोर्ट ने पादरी को दोषी करार दिया था. जिसके बाद उसे पटियाला जेल भेज दिया गया था.
बता दें कि यह मामला 2018 में जीरकपुर पुलिस थाने में एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बजिंदर सिंह ने उसे विदेश ले जाने का वादा करके बहकाया और मोहाली के सेक्टर 63 स्थित अपने आवास पर उसके साथ बलात्कार किया और उसका वीडियो बना लिया था. हालांकि, बजिंदर सिंह के पाप और ईसाई मिशनरी की दुनिया में उसके अपराध का लंबा इतिहास है.
पीड़िता ने बताया कि वह 2017 में पादरी के चर्च में शामिल हुई थी. 2020 में पीड़िता के साथ पादरी ने बदनीयती की. पीड़िता के अनुसार, पादरी ने बदनीयती से उसे कई बार गलत मैसेज भेजे और गले लगाने की भी कोशिश की. विरोध करने पर पीड़िता और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी.
हालांकि, यह पहला और इकलौता केस नहीं है, जब पादरी बजिंदर सिंह पर गंभीर आरोप लगे हों. इसके पहले भी उसे कई आरोपों का सामना करना पड़ा था, जिनमें एक महिला के साथ रेप का आरोप भी शामिल है.
सितंबर 2022 में दिल्ली निवासी एक परिवार ने आरोप लगाया था कि बजिंदर ने उनकी कैंसर पीड़ित बेटी के उपचार के लिए खूब पैसे ऐंठे लेकिन फिर भी वह नहीं बच सकी. जिसके बाद 2023 में आयकर विभाग ने पादरी बजिंदर सिंह के जुड़े जालंधर ठिकानों पर छापेमारी की थी.
2000 में हत्या के आरोप में गया जेल
बजिंदर सिंह का जन्म हरियाणा के यमुनानगर में एक जाट परिवार में हुआ था. अपराध की दुनिया में पहली बार उसका नाम 2000 में आया. तब वह हत्या के आरोप में जेल गया था.
2012 में शुरू की प्रार्थना सभा
पादरी बजिंदर ने 13 साल पहले 2012 में प्रार्थना सभा शुरू की थी. फिर 2016 में उसने जालंधर के ताजपुर गांव में चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम की स्थापना की. चमत्कार का दावा कर उसने बड़ी संख्या में लोगों को चर्च से जोड़ा और उनका धर्म परिवर्तन भी कराया.
धीरे-धीरे देशभर में उसकी 260 शाखाएं स्थापित हो गईं. जहां भोले-भाले हिंदुओं को चमत्कार दिखाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जाने लगा. अनुयायियों की संख्या बढ़ी तो पादरी बजिंदर ‘पापा जी’ के नाम से भी जाना-जाने लगा.
कैंसर से लेकर HIV तक का उपचार करने का दावा
मेरे यशू-यशू कहकर उसने कई लोगों को अपने साथ जोड़ा. साथ ही वह कैंसर, HIV और गूंगेपन के उपचार का दावा कर बड़ी संख्या में अपने साथ जोड़ा और खूब पैसे कमाए.
यह भी पढें: बलरामपुर: शिक्षक मोहम्मद फैज ने छात्रा से की दरिंदगी, इससे पहले भी कई जगह हो चुकीं हैं ऐसी ही घटनाएं
सपा सांसद रामजीलाल सुमन को मिला दलित संघठन का साथ, करणी सेना की चेतावनी पर कही ये बात !