जबलपुर; लगातार की जा रही कार्रवाई के बाद भी प्रति दिन धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं. मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों से बीते कई महीनों से लगातार धर्म परिवर्तन के मामले प्रकाश में आए हैं. इसी बीच अब जबलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां, मंडला से 100 से ज्यादा आदिवासियों को जबलपुर लाया गया था.
आशंका जताई जा रही है कि इन सभी लोगों को सामूहिक धर्मांतरण कराने के लिए जबलपुर लाया गया था. हिंदूवादी संगठनों ने दावा किया है कि धर्मांतरण के लिए भवरताल चर्च में लाया गया. शिकायत पर फिलहाल पुलिस बस को जब्त कर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि ये सभी आदिवासी मंडला जिले के महाराजपुर के रहने वाले हैं. हालांकि, हिरासत में लिए गए आदिवासियों ने पुलिस से पूछताछ में खुलासा किया है कि वो ईसाई हैं. अपनी मर्जी से ईसाई धर्म अपनाया है.
इस मामले पर हिंदूवादी संगठनों का क्या कहना है?
विश्व हिंदू परिषद ने आरोप लगाया है कि इन आदिवासियों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया गया है और यह एक सोची-समझी साजिश के तहत काम किया गया है.
सपा सांसद रामजीलाल सुमन को मिला दलित संघठन का साथ, करणी सेना की चेतावनी पर कही ये बात !