नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ अधिकारी सुरेश भय्याजी जोशी ने सोमवार को औरंगजेब की कब्र को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा यह विषय अनावश्यक रूप से उठाया गया है. जिसकी भारत में मृत्यु हुई उसकी कब्र भी भारत में ही होगी. भय्याजी जोशी ने नागपुर में प्रेस से कहा, “जिसकी आस्था है, वह वहां जाएंगे”.
उन्होंने ने आगे कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज ने अफजल खान की कब्र बनाई थी, जो हमारे आदर्श हैं. हम शिवाजी के रास्ते पर चलते हुए किसी भी ऐतिहासिक स्थल की इज्जत करते हैं. यह भारत की उदारता और सर्वसमावेशी संस्कृति का प्रतीक है.”
‘औरंगजेब का विषय अनावश्यक उठाया गया, जिसकी आस्था है वो वहां जाएगा’
औरंगजेब मामले आरएसएस के पूर्व सहकार्यवाह भैय्याजी जोशी का बड़ा बयान
बोले – ”उसकी मृत्यु यहां हुई तो कब्र यहां बनी हुई है”. #Aurangzeb #AurangzebControversy #RSS #bhaiiyyajijoshi pic.twitter.com/oW9YZdYeWK
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) March 31, 2025
ये भी पढ़ें : मेरठ: सड़क पर नमाज पढ़ने के लिए पुलिस से भीड़े नमाजी, पेशेंट ले जा रही एम्बुलेंस फंसी जाम में