नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम के पास ईसाई प्रचारक पादरी प्रवीण कुमार पगडाला की रहस्यमयी मौत ने राज्य में विवाद खड़ा कर दिया है. पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि पादरी प्रवीण ने शराब पीकर गाड़ी चलाई, जिससे उनकी मौत हुई. हालांकि, ईसाई समुदाय ने इसे हत्या का मामला बताते हुए आरोप लगाया कि हिंदू समूहों ने उनकी हत्या की है.
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, पादरी प्रवीण 24 मार्च को हैदराबाद से यात्रा पर निकले थे. रास्ते में उन्होंने कोडाद में शराब खरीदी और जमकर नशे बाजी की. कांचीकाचेरला के पास गिरने के कारण उन्हें चोटें आई. पेट्रोल स्टेशन पर उनकी अस्त-व्यस्त स्थिति देखी गई और बाद में सीसीटीवी में विजयवाड़ा में उनका पता चला. फिर वह गायब हो गए और 26 मार्च को उनका शव राजामहेंद्रवरम के पास पाया गया. पुलिस ने बताया कि वे नशे में थे और उनके साथ कोई अप्राकृतिक घटना नहीं हुई थी.
बता दें, पादरी प्रवीण का अतीत विवादों से भरा हुआ था. कुछ महीने पहले उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर विवादित टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी थी. पादरी प्रवीण पगडाला ने अक्सर हिंदू धर्म और धार्मिक मुद्दों पर बयान दिए थे, जिससे उनके इरादों पर सवाल उठते रहे.
एक पुराने वीडियो में प्रवीण ने खुद को ड्रग एडिक्ट बताया और एक हत्या के जुर्म को भी स्वीकार किया था. उनके विवादास्पद बयान और गतिविधियां लगातार मीडिया की सुर्खियों में रही थीं. ईसाई समूहों द्वारा हत्या के आरोपों के बावजूद, पुलिस ने इस मामले में शराब पीकर गाड़ी चलाने की संभावना जताई है. राज्य सरकार ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें :