मेरठ; भाजपा सांसद अरुण गोविल ने जेल में बंद अपने पति की हत्यारिन मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड को ‘श्रीरामचरितमानस’ दी है. सांसद ने बताया कि मानस लेते समय मुस्कान और साहिल भावुक हो गए, मुस्कान की आंखों में आंसू थे.
#मेरठ के बीजेपी सांसद अरुण गोविल जेल में बंद अपने पति की हत्यारिन मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड को “श्रीरामचरितमानस” देकर आए है
मानस लेते समय मुस्कान और साहिल भावुक हो गए. मुस्कान की आंखों में आंसू थे. सांसद जी को कुछ लोगों ने कहा- “Good Job”
अरुण गोविल पूरे देश के लोगों को 5 लाख… pic.twitter.com/zhh8JE6Fl3
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) March 30, 2025
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ का कत्ल कर दिया था. कत्ल के बाद उसकी लाश के टुकड़े करके एक ड्रम में सीमेंट के घोल से पैक कर दिया था.