वाराणसी; नगर निगम ने नवरात्रि के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. नगर निगम के उपसभापति नरसिंह दास बाबा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में सभी मांस और मछली की दुकानें नवरात्र के दौरान बंद रहेंगी. इस निर्णय को नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया है. धार्मिक नगरी काशी की परंपराओं और श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है.
हिंदू धर्म में नवरात्रि के पावन पर्व का बहुत महत्त्व
नरसिंह दास ने बताया कि हिंदू धर्म में नवरात्रि के पावन पर्व का बहुत महत्त्व है. सभी श्रद्धालु अपने-अपने घर से मां के दर्शन पूजन करने के लिए निकलते हैं. ऐसे में रास्ते में मांस की दुकाने पड़ती हैं और दुकानों के सामने गंदगी भी रहती है जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कत होती है. जिसकी वजह से शहर की सभी मांस की दुकानें बंद रखी जाएंगी.
अगर कोई दुकानदार इस नियम का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है.