मेरठ: जिले में एक महिला ने अपने ससुर पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आऱोप है कि उसका ससुर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है. रात में उसे अपने कमरे में बुलाता है. पीड़िता ने बताया कि ससुर धमकी देकर कहता था कि संबंध बनाओ, नहीं तो घर से बाहर जाओ. जब सास इसका विरोध करती हैं तो वो उन्हें भी मारते हैं. उसका शौहर एक्सीडेंट की वजह से पिछले 2 सालों से बेड पर है. ऐसे में उसके ससुर उससे निकाह करना चाहते हैं. जब ये बात उसके पिता को पता चली तो वो उसे मायके लेकर चले गए. महिला ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं, जिसमें से 2 ससुराल वालों ने छीन लिए और एक को वो अपने साथ लेकर आ गई. वहीं, मायके आने के बाद पीड़िता ने थाने पहुंच कर पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है.