वाराणसी; शहर नगर निगम के उपाध्यक्ष नरसिंह दास बाबा ने आज शुक्रवार को एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान मांस की सभी दुकानें बंद होनी चाहिए.
Varanasi, Uttar Pradesh: Narsingh Das Baba, Deputy Chairman of the Municipal Corporation, announced that the Municipal Corporation has ordered a ban on meat shops during Navratri
He says, “…Decision was made regarding shops in public places, requiring them to cover their… pic.twitter.com/vNXqEghfhT
— IANS (@ians_india) March 28, 2025
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि अपने प्रतिष्ठानों को हरे रंग के पर्दे से ढंकना होगा. ताकि, किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे. खाने-पीने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने के लिए शिष्टाचार बनाए रखना आवश्यक है.
यह भी पढें: मुजफ्फरनगर: हिंदू नाबालिग लड़के को मांस खिलाया-कलमा पढ़वाया फिर करवा दिया धर्म परिवर्तन, जांच में जुटी पुलिस